संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवां ।
न० प० सहजनवा के वार्ड न 4 मे पानी निकासी की समस्या को लेकर अधिशासी अधिकारी सूर्यकान्त एवं जेई ने मौके पर निरिक्षण किया और कर्मचारियों को त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया ।
बता दे की न०प० के वार्ड न 4 केशोपुर मे कुछ माह पूर्व नाली का निर्माण हुआ था । जिसमे अनियमितता की वजह से पूरी नाली चोक हो गई थी और पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी । गौरतलब है की अधिशासी अधिकारी सूर्यकान्त ने आज जेई सहित मौके पर निरीक्षण किया और कार्य को सुचारु रूप से निष्पदित करने का आदेश दिया ।