परसिया संकुल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न
बड़हलगंज/ गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) परिषदीय विद्यालयों की न्याय पंचायत परसिया की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर के प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री दीनानाथ यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी गोला श्री उदय शंकर राय उपस्थित रहे ,
प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पहले उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई तत्पश्चात माल्यार्पण एवं बैच अलंकरण के पश्चात विधिवत क्रीड़ा प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया ।
इस प्रतियोगिता में न्याय पंचायत परसिया के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया , इसमें मुख्य रूप से दौड़ ,कबड्डी , खो – खो आदि खेलों का आयोजन किया गया ।
कबड्डी में जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय दोर्म्हा की टीम विजयी रही , खो-खो में बालक वर्ग में जूनियर बरपार तथा बालिका वर्ग में जूनियर दोर्म्हा की टीम विजयी रही तथा दौड़ प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में बरपार एवं बालिका वर्ग में दोर्म्हा की छात्रा विजयी रहे ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक नेता श्री रणविजय सिंह जी , उपेंद्रनाथ मिश्रा जी एआरपी श्री रामनयन शुक्ला , हरिकेश सिंह, अखिलेश्वर मिश्र , विनोद कुमार सिंह , श्रीमती रजनी शुक्ला ,सुमन ,विजयलक्ष्मी सिंह , आभा यादव ,दिवाकर मौर्य ,प्रदीप कुमार मिश्रा ,रविंद्र नाथ यादव , अनुज चौधरी , संजीव कुमार , सरयू शरण ,संतोष सिंह प्रशांत पांडेय , नरसिंह तिवारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार मिश्रा ने किया एवं श्री संजय तिवारी ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया ।
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
https://youtube.com/@nt_news?si=t5PBb4Ydhl-ZJ3FC