गोरखपुर, 13 मई 2025। आज मंगलवार की सुबह गोरखपुर के दक्षिणांचल में अचानक एक तेज धमाके जैसी आवाज से क्षेत्र के लोगों को दहशत में डाल दिया। खजनी, बांसगांव, गोला, धुरियापार, उरुवा और बेलघाट समेत 25-30 किलोमीटर के दायरे में लोगों ने इस तेज आवाज को सुना। बहुत से लोगों का कहना हैं कि ऐसी आवाज को उन्होंने पहले कभी नहीं सुना था।
लोगों ने बताया कि सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर आसमान मे एक जहाज जैसी चीज गुजरी और इसके तुरंत बाद एक तेज धमाके जैसी आवाज हुई। यह आवाज इतनी तेज थी कि सभी लोग भयभीत हो गए और हड़कंप मच गया कि आखिरकार हुआ क्या? , कहां से आई ये तेज आवाज ? लोगबाग एक दूसरे से इस आवाज का कारण जानने की कोशिश करने लगे। सीमा पर तनाव की स्थिति ने लोगों सशंकित कर दिया था। तरह-तरह की अटकलों ने लोगों के भय, चिंता और बेचैनी को और भी बढ़ा दिया था।
आखिरकार जनता की परेशानी और आशंका प्रशासन तक पहुंची और प्रशासन ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए जल्द ही यह स्पष्ट कर दिया कि दरअसल यह आवाज भारतीय वायुसेना के रूटीन अभ्यास का हिस्सा थी। फाइटर जेट द्वारा सुपरसोनिक बूम के कारण यह तेज आवाज उत्पन्न हुई। सुपर सोनिक बूम की घटना तब होती है, जब फाइटर प्लेन ध्वनि की गति से तेज गति से चलता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की कि घबराने की जरूरत नहीं है, यह घटना वायु सेना के एक सामान्य अभ्यास का हिस्सा थी।
प्रशासन के स्पष्टीकरण के बाद लोगों ने राहत की सांस लीं, परंतु सुबह की यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी रही।
Trending
- मोहर्रम का जुलूस सकुशल संपन्न होने पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम सभी का किया धन्यवाद
- कम्पोजिट शराब की दुकान में लाखों की चोरी
- यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 941 वाहनों का किया चालान
- गैर इरादतन हत्या के मामले अपराधी को 10 वर्ष का कारावास
- महिला सिपाही की शिकायत से मचा हड़कंप, इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
- निर्माता गुरुविंदर सिंह और निर्देशक संजीत कुमार की फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ का ट्रेलर शुजाय म्यूजिक ने किया रिलीज
- असामाजिक तत्व ने बाबा साहब की प्रतिमा की उंगली तोड़ी जनता में आक्रोश
- मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज