पिता के स्मृति में हर गुरुवार करते हैं वृक्ष रोपड़
अब तक 15 गुरुवार लगा चुके है पौधे
16 वा गुरुवार पितरों को समर्पित
बड़हलगंज /गोरखपुर ( निष्पक्ष टुडे) विकास खंड बड़हलगंज के रामनगर डुमरी निवासी त्रिपुरारी मिश्र अपने पिता की स्मृति में पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए हर गुरुवार को क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण करते हैं । इनके द्वारा अब तक पीपल, पाकड़,नीम,आम,आंवला,वरगद,आदि अनेक प्रकार के पौधों का रोपण ही नहीं बल्कि समय समय पर पानी, साफ-सफाई आदि उचित देखभाल भी करते रहे हैं।उनके इस कार्य को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है कुछ ऐसे भी पुत्र हैं जो पूर्वज द्वारा लगाए गये पौधों को चन्द पैसों की लालच में वेंच दे रहे हैं लेकिन वहीं त्रिपुरारी मिश्र ने पर्यावरण के संरक्षण व अपने पिता की स्मृति में हर गुरुवार को वृक्षारोपण कर रहें हैं।एक वृक्ष 10 पुत्रों के समान होता है पहले पूर्वज गांव मे बागीचा लगाते थे जिससे पशु पक्षी और मनुष्य गर्मी में जाकर प्राकृतिक सौंदर्य व हवाओं का आनन्द लेता था आज बागीचे गायब हो गये लोग गर्मियों में छांव ढूंढ रहे हैं प्रचंड गर्मी से बचने का रास्ता ढूंढ रहे हैं लोग कूलर और ए सी में गर्मी से निजात पा रहें हैं अगर मनुष्य चन्द पैसों की लालच में इसी तरह बेखबर रहा तो आने वाला समय और बुरा होगा लोग गर्मी से व्याकुल होकर पानी और आक्सीजन के अभाव में दम तोड़ते जाएंगे।
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी