उत्तर प्रदेश (UP) में हुए बड़े पुलिस एनकाउंटर ने एक नए मोड़ को जन्म दिया. अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर अंकित पहाड़ी ने सरेंडर करने से पहले यूपी पुलिस से बचने की गुहार लगाई. इस घटना ने मीडिया और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. यह मामला और भी दिलचस्प तब हो गया, जब किडनैपर ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर करते हुए
‘योगी जी मुझे माफ कर दो, यूपी पुलिस से बचा लो’
कहते हुए गिड़गिड़ाया. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
अंकित पहाड़ी ने आखिरकार बिजनौर पुलिस स्टेशन में जाकर सरेंडर कर दिया. यह वही किडनैपर है, जिसने कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण किया था. इससे पहले, पुलिस ने अंकित के गैंग के प्रमुख सदस्य लवली पाल को गिरफ्तार किया था. लवली पाल की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी रखी थी.