प्रधानमंत्री ने वर्चुअल मिटिग कर, वितरित किया घरौनी प्रमाण-पत्र,
घरौनी वितरण के बाद जमीन के स्वामित्व को लेकर विवाद होगा कम- प्रदीप शुक्ला,
संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवां ।
सहजनवां तहसील में शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत सहजनवां और पाली दोनों ब्लाकों के क्रमशः 9 गावों के कुल 95 व 13 गांवों के कुल 267 लोगों को उपजिलाधिकारी दिपक कुमार गुप्ता ने घरौनी प्रमाण वितरण किया । इस दौरान कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि घरौनी प्रमाण से गांव की आधी लड़ाई और विवाद समाप्त हो जाएगा । इससे योजना से हर व्यक्ति को लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा की इस योजना से लोगों का विकास होगा । गांव में रहने वाला हर व्यक्ति के उसके घर कागज होगा । इससे लोन आदि मिलने में आसानी होगा । स्वामित्व योजना से सबसे ज्यादा लाभ गरीब और कमजोर लोगों को मिलेगा । इस समय जमीन के स्वामित्व को लेकर हो रही लड़ाई झगड़े समाप्त होगा। केन्द्र व राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए काम कर रही है । क्रार्यक्रम के इस दौरान लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधित डिजिटल स्कीम के माध्यम से देखा और सुना। इस अवसर पर एसडीएम दिपक गुप्ता, तहसीलदार राकेश कन्नौजिया, नायब तहसीलदार भानु प्रताप, बीडीओ सहजनवां सत्यकाम तोमर, एड़ीओ रामधारी सिंह, सचिव अभय कुमार, लोकेश कुमार, प्रधानगण समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।