*स्वस्थ जीवन के लिए पौधरोपण जरुरी- वन क्षेत्राअधिकारी*
गोला। ब्लाक बड़हलगंज मे दर्जनो फलदार/छायादार वृक्षो का ब्लाक प्रमुख रामआशीष राय व वन क्षेत्राधिकारी विश्वजीत सिंह ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने की प्रेरणा दी।बुधवार को ब्लाक परिसर मे आम, नींबू, गुलर, पाकड़, पीपल, छितवन आदि दर्जनो वृक्षो का रोपण करने के बाद वन क्षेत्रअधिकारी शिवजीत सिंह ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए हर व्यक्ति को पौधरोपण करना होगा। अपनी आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ जीवन देने के लिये भी वनों को बचाना और बढ़ाना होगा। क्यो कि पौधरोपण से ही आक्सीजन व जल आदि की प्राप्ति होती है।आगे कहा कि डीएफओ विकास यादव के निर्देशन में जनपद में वन महोत्सव अभियान चलाया जा रहा है। वनों के संरक्षण के लिये जरूरी हैं कि आज जो वृक्ष हम सब लगा रहें है कम से कम साल भर तक उनके संरक्षण की ज़िम्मेदारी भी ईमानदारी से उठाये, तब जाकर वृक्षारोपण अभियान की सार्थकता और सफलता सिद्ध होगी।