*वन महोत्सव सप्ताह*
मुक्तिपथ परिक्षेत्र में 50 वृक्षों का हुआ पौधरोपड़
गोला ।मुक्तिपथ परिक्षेत्र में कंजी,
पीपल, पाकड़, छितवन,
वाटल ब्रश आदि के 50 वृक्षों का पौधरोपड़ कर चेयरमैन प्रतिनिधि/मुक्तिपथ व्यवस्थापक महेश उमर ने वनक्षेत्राधिकारी शिवजीत सिंह के साथ सप्तदिवसीय वन महोत्सव का शुभारम्भ किया।
सोमवार को 01जुलाई से 07जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव का शुभारम्भ करते हुये महेश उमर ने कहा कि “वन हैं तभी मानव जीवन है” हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ जीवन देने के लिये भी वनों को बचाना और बढ़ाना होगा। वन क्षेत्राधिकारी शिवजीत सिंह ने कहा कि डीएफओ विकास यादव के निर्देशन में पूरे जिले में वन महोत्सव अभियान चलाया जा रहा है। वनों के संरक्षण के लिये जरूरी हैं कि आज जो वृक्ष हम सब लगा रहें है कम से कम साल भर तक उनके संरक्षण की भी ज़िम्मेदारी हम सभी ईमानदारी से उठाये, तब जाकर वृक्षारोपण अभियान की सार्थकता और सफलता सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण और लोकहित में पौधरोपड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सबकी सहभागिता होनी चाहिये, लेकिन कुछ लोग इस अभियान को पंगु बनाने का कुकृत्य भी कर रहे है, ऐसे लोगो को यह जान लेना चाहिये कि विभाग द्वारा रोपित किये गये पौधों को नुकसान पहुचना कानूनन जुर्म है और इस अपराध में 06 माह तक कि जेल हो सकती है।
*भैसवली रोड पर मनबढ़ों ने उखाड़ दिए एक दिन रोपित पौधे* बता दे कि एक दिन पूर्व ही उपनगर के भैसवली रोड पर लगाये गये पौधों को खुद को मीडिया से जुड़ा बताने वाले लोगों ने उखाड़ कर फेंक दिया था। ऐसे लोगों पर कार्यवाही किये जाने की बात करते हुये उन्होंने उक्त बातें कहा।
इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी ने पर्यावरण संरक्षण और मानव जीवन के लिये वृक्षारोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पवन यादव, बृजेश उमर, सुनील कुमार लिपिक, सभासद राजीव मिश्रा, दीपक शर्मा, सूरज सोनकर, संजय सोनकर, वीरेंद्र गुप्ता बीरू, रामदास मद्धेशिया, रविन्द्र कुमार, विपुल, विकास गौड़, हिमांशू गौड़, उमेश यादव, वन दरोगा मुन्नीलाल, वनकर्मी अरविन्द कुमार, रामभुवाल आदि मौजूद रहे।