ब्यूरो प्रभारी :विनय तिवारी
गोरखपुर क्षेत्र के एक चौराहे पर सादे कागज पर लिखे पोस्टर ने सनसनी फैला दी, जिसमें दस लोगों की मौत की बात लिखी थी। पोस्टर पर “एक्स, वाई और जेड” जैसे अंग्रेजी अक्षर भी अंकित थे। इसे देख लोग पहले इसे शरारत मान रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे इस घटना ने लोगों को परेशान कर दिया।
लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू की गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से पोस्टर लगाने वाले की तलाश में जुटी है। हालांकि, स्थानीय लोगों में इसे लेकर संशय और अनहोनी की आशंका बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि यह मामला पुराना है। पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने कहा, “अब तक की जांच में पता चला है कि पोस्टर 4 दिसंबर को लगाए गए थे और उसी दिन हटा दिए गए थे। रविवार की शाम को इसकी सूचना मिलने पर जांच शुरू की गई है।”
एक चौराहे पर लगे इस पोस्टर ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। पूरे चौराहे पर छह स्थानों पर ऐसे पोस्टर देखे गए, जिनमें एक सिद्ध पीठ मंदिर भी शामिल हैं। पुलिस ने दावा किया है कि मामले की तह तक जाकर कार्रवाई की जाएगी।