ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बडहलगंज /गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) :- सरयू अमृत महोत्सव २०२४ के तहत आचार्य चाणक्य की स्मृति में होने वाली प्रतिभाखोज प्रतियोगिता चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के १५ इण्टर कॉलेज में १० नवम्बर को १२ बजे से २ बजे के बीच होगी !
महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक राजेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में १५ कॉलेज के परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र ब्यवस्थापक की बैठक में १५० कछ निरीक्षकों का नाम तय हुआ जो सुचारू रूप से परीक्षा करायेंगे साथ ही १६ परीक्षकों की ८ टीम बनायी गई जो परीक्षा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे !
पी एच इण्टरनेशनल स्कूल कुशल देईया उरुआ के केंद्र ब्यावस्थापक विनय पांडेय और बनवारी प्रसाद, श्री राम राय इण्टर कॉलेज बनवारपार के प्रवीण सिंह और श्री कृष्ण त्रिपाठी, एल पी एम एकेडमी गोला बाज़ार के अष्टभुजा सिंह और विशाल सिंह, आनंद विद्यापीठ ककरही गोला बाज़ार के आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी और दुर्गेश मिश्रा, गाँधी इण्टर कॉलेज महुआपार के चंदन पांडेय और विपुल तिवारी, उमा शंकर विद्यापीठ कोड़ारी के महेश उमर और शुभम् गुप्ता, नेशनल बाल मंदिर बड़हलगंज के अजीत राव और धीरेंद्र तिवारी , सेंट जेवियर् बड़हलगंज के विनय तिवारी और सागर शाही , गुरुकुल इण्टर कॉलेज ददरी के राजीव पांडेय और गुड्डू मिश्रा , एमसीए अकेडमी गोला के बालचंद सोनकर और टुन्नू दूबे , ज्ञानदास राय इण्टर कालेज बनकटा के हरेंद्र त्रिपाठी और राम नगीना त्रिपाठी, वीएसएवी इण्टर कॉलेज गोला के प्रशांत शाही और सूरज पाल , यशपाल सिंह इण्टर कालेज समयथान के अभिसेक सिंह और राजीव मिश्रा , भगवान नरसिंह इण्टर कालेज रामपुर गडरी के कृष्णा त्रिपाठी और शिव प्रकाश यादव, जनता इंटर कॉलेज मजूरी के राम बेलास यादव और बलराम यादव बैठक में उपस्थित रहे तथा परवेक्षक श्रीकान्त सोनी , विपिन त्रिपाठी , महन्त शाही , अंगद शाही , लव त्रिपाठी , दिवाकर राय, गुड्डू राय, संतोष राय, अमित चंद पांडेय , वीजेंद्र तिवारी , विकास पाठक , प्रेम प्रकाश छोटू , राणा सिंह , बबलू शुक्ला , राजन सिंह , अरविंद सिंह , हृदय शंकर सिंह , ओम प्रकाश त्रिपाठी , गुड्डू पांडेय , श्वतंत्र सिंह , बबलू सिंह को परीक्षा के दिन केन्द्रो की औचक निरीक्षण की ज़िम्मेदारी सौंपी गई !
बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी परीक्षा केन्द्रो पर एक साथ पेपर खोले जायेंगे और परीक्षार्थियों को कोई मोबाइल, लैपटॉप या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित है !
इस प्रतिभाखोज में उत्तीर्ण प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतिभागियों को क्रमश : लैपटॉप टेबलेट एंड्रॉय मोबाइल से महोत्सव के मंच पर पुरस्कृत किया जाएगा ! बैठक में यह भी तय किया गया कि ४० प्रतिशत से ऊपर पाने वाले प्रतिभागियों के बीच लकी ड्रा के ज़रिए १० प्रतिभागियों को स्मार्ट वॉच दिये जाएँगे !