संवाददाता: शिशिर श्रीवास्तव, गोरखपुर
पूर्व पार्षद आलोक सिंह बिसेन बीजेपी की जीत की खुशी के लहर पर पिपराइच रोड पर शिवपुर सहबाजगंज के महुआ तिराहा पर स्थित “सतगुरु स्वीट्स” पर मिठाई लेने पहुंचे, मिठाई लेने के बाद जब उन्होंने मिठाई का डब्बा खोला तो उसमें कीड़े पड़े थे तथा फफूंद भी लग गया था, उन्होंने डब्बा खोलकर दुकानदार को दिखाया और उससे कहा कि “यह क्या जहर खिला रहे हो” तो दुकानदार बोला कि साहब सॉरी लग रहा है काफी दिन होने से फफूंदी लग गया है, इस पर बिसेन जी ने एक जिम्मेदार शहरी होने का फर्ज़ निभाते हुए ‘फूड इंस्पेक्टर’ को फोन कर दिया और जब फूड इंस्पेक्टर ने मौके पर आकर सतगुरु स्वीट्स के गोदाम और दुकान पर छापा मारा तो छापे दौरान 90 लीटर एक्सपायर्ड दूध भी मिला ,जो कि 20 नवंबर 2024 की तारीख में ही एक्सपायर हो चुका था।