शिकायत और खामियां मिलते ही रातोंरात रेलवे अस्पताल पहुंचे विनोद राय
गुरुवार को असुरन स्थित रेलवे विद्युत सब स्टेशन के दो कर्मचारी अभिषेक कुमार और अनुज कश्यप विद्युत बल्ब के ब्लास्ट और शॉर्ट सर्किट होने के वजह से झुलस गएं जिन्हें पीआरकेएस यूथ विंग द्वारा तत्काल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कराया गया जहाँ इनका इलाज अभी चल रहा है लेकिन शुक्रवार को जब दोबारा यूथ विंग के निशांत यादव, इजहार अहमद, धीरज यादव, चन्द्रिका साहनी, विनय यादव इत्यादि लोग अस्पताल पहुंचे तो मरीजों के तीमारदारों से पता चला कि अभी तक दोनों भर्ती मरीजों के विभाग से कोई अधिकारी न तो मिलने आया और न ही हर्ट ऑन ड्यूटी से सम्बन्धित कोई कागजी कार्यवाही किया। यह सब सुनकर यूथ विंग को मजबूरन पूरी समस्या एनएफआईआर के सहायक महामंत्री और पीआरकेएस के महामंत्री श्री विनोद राय को बताना पड़ा। इसके बाद महामंत्री रात के 10 बजे ही पीआरकेएस के सहायक महामंत्री कामेश्वर राय के साथ अस्पताल पहुंचकर दोनों मरीजों के अलावा अन्य भर्ती मरीजों का भी हालचाल लिया और इन दोनों मरीजों के सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल फोन लगाकर शिकायत और मांग किया कि जल्द से जल्द इनके हर्ट ऑन ड्यूटी से सम्बन्धित कागजी कार्यवाही पूरी की जाए और दोनों मरीजों का लगातार देखभाल किया जाए कि अस्पताल में उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो। इसके साथ ही साथ उन्होंने मांग किया कि इन कर्मचारियों को हार्ड रिस्क अलाउंस और सुरक्षा उपकरण भी दिए जाएं। इस दौरान दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चन्द्र विद्यासागर, बृजपाल सिंह, सतीश अवस्थी, देवेश सिंह, अंशुमाल पाठक, निशांत यादव, शशांक श्रीवास्तव, इजहार अहमद, नंदन चौधरी, धीरज यादव, चन्द्रिका साहनी, विनय यादव, अतुल भट्ट, कैलाश राजभर, बृजेश कुमार इत्यादि लोग भी उपस्थित रहें।