ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज/गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे):- बड़हलगंज नगरपंचायत बड़हलगंज के वार्ड नम्बर 07, राम जानकी नगर में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत प्राप्त धनराशि से विकास कार्यों की कड़ी में निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क और ढक्कन युक्त नाली का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक राजेश त्रिपाठी के साथ चेयरमैन प्रीति उमर ने शिलापट्ट अनावरण कर किया।
शनिवार को उपनगर बड़हलगंज स्थित राम जानकी नगर में सोनू यादव के घर से होकर इंदल यादव का घर होकर मोनू के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क व नाली का विधिवत पूजन एवं शिलापट्ट अनावरण के पश्चात लोकार्पण करते हुए विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि विगत दिनों सम्पन्न हुये चिल्लूपार के विरासत के उत्सव के बाद अब चिल्लूपार में विकास का उत्सव आरम्भ हो चुका है। बड़हलगंज में आज का यह कार्यक्रम विकास के उत्सव की ही एक कड़ी है। चेयरमैन प्रीति उमर ने कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व एवं चिल्लूपार के मुखिया विधायक राजेश त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में नगर के विकास का यह कारवां अनवरत चलता रहेगा।
चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने बताया कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत प्राप्त 39.93 लाख की लागत से नगर के विस्तारित क्षेत्र में पाथवे व ढक्कन युक्त नाली निर्माण का कार्य कराया गया है, नगर में और भी बहुत से विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण लगातार चलने जा रहा है।
इस अवसर पर ई. ओ. रामसमुख, सभासद सुमित्रा देवी, प्रतिनिधि लक्ष्मण निषाद, सभासद अमूल्य चन्द चतुर्वेदी, सुनिल यादव, राजीव मिश्रा, रवि साहनी, सुदीप वर्मा, वीरेन्द्र उर्फ वीरू गुप्ता, नियाज कुरैशी, दीपक शर्मा, ऋषि चन्द, सूरज सोनकर, दीपक गौड़, बृजेश उमर, राधेश्याम जायसवाल, अमरनाथ उमर, दिनेश निगम, सुरेश उमर, अमलेश कुमार, संजय चौहान, लिपिक सुनिल कुमार, गुड्डू राय, बृजेश वर्मा हिमांशु गौड़, महेश मद्धेशिया, सोनू यादव भाजपा नेता अनूप जायसवाल, हेमनाथ मद्धेशिया, पंकज मद्धेशिया, रवि मद्धेशिया आदि मौजूद थे।