संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
सहजनवा तहसील क्षेत्र के रामपुर मलौली में खलिहान और रास्ते की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे के शिकायत पर हल्का लेखपाल ने फर्जी रिपोर्ट लगाकर अवैध कब्जा करने वालो को खुली छूट दे रखा है । पीड़ित ने मुख्यमंत्री को शिकायत कर कारवाई कराने की मांग किया है ।
मिली जानकारी से सहजनवा तहसील क्षेत्र के रामपुर मलौली निवासी जाकिर और इजहार ने मुख्यमंत्री को शिकायत कर आरोप लगाया है कि, गांव में आराजी संख्या 480 खलिहान तथा 428 रास्ते की भूमि है । जिस पर गांव का एक मनबढ़ अवैध रूप से कब्जा कर रखा है । कब्जा हटाने के लिए आईजीआईएस पर शिकायत किया । तो हल्का लेखपाल को जांच करने के लिए मिला, तो लेखपाल ने घर बैठे फर्जी रिपोर्ट लगा दिया, और अवैध कब्जा न होने की रिपोर्ट दे दिया । पीड़ित ने जांच करा कर कारवाई करने की मांग किया है ।
इस संदर्भ में तहसीलदार राकेश कन्नौजिया ने कहा मामला संज्ञान में आया है । यदि फर्जी रिपोर्ट लगाई गई तो कारवाई की जायेगी ।