राष्ट्रीय किसान दिवस को भारतीय स्टेट बैंक अन्नदाता महोत्सव के रूप में मना रहा है
दिनाँक – 23.12.2024
संवाददाता – मुकेश कुमार
गोरखपुर : राष्ट्रीय किसान दिवस को भारत में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि यह दिन देश के अन्न दाताओं को समर्पित है और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस को देश राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाता है। इसी कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक गोरखपुर जोन के डीजीएम कुमार आनंद ने बताया कि 16 दिसंबर से 23 दिसंबर तक अन्नदाता महोत्सव के रूप में मना रहा है जिसमें किसानों के उत्थान के लिए स्टेट बैंक के शाखाओं पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में किसानों को बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक समृद्ध भारत में समृद्ध किसान बनाने के लक्ष्य को भारतीय स्टेट बैंक पूरा करने के लिए कार्य कर रहा है ।