सूर्य प्रकाश ओझा
गोरखपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी एवं हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) गोरखपुर के संयुक्त सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन फ़र्टिलाइज़र के प्रशासनिक भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गोरखपुर खाद कारखाना यूनिट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप्तेन रॉय,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा,रेडक्रॉस के सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह,सचिव अजय प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
इस रक्तदान शिविर के अवसर पर गोरखपुर यूनिट के उपाध्यक्ष दीप्तेन रॉय ने कहा कि फर्टीलाइजर के इस यूनिट से जहाँ पूर्वांचल के किसानों को अच्छी खाद उपलब्ध कराया जा रहा है वहीं पूर्वांचल की जनता एवं किसानों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर मानव जीवन के लिए रक्तदान का भी आयोजन भी किया जाता है। रक्तदान शिविर के आयोजन में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भविष्य में भी हम रेडक्रॉस के साथ मिलकर अन्य अनेक मानवीय कार्य करते रहेंगे।
रक्तदान शिविर के उद्धाटन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने कहा कि रक्तदान मानवजीवन की रक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण महादान है।एक यूनिट ब्लड से चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि फर्टिलाइजर और रेडक्रॉस द्वारा अत्यधिक संख्या में रक्तदान कराकर प्रशंसनीय कार्य किया गया है।
इस अवसर पर रेडक्रॉस के सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह ने कहा की मानव जीवन के रक्षार्थ रेडक्रॉस सोसाइटी सदैव उल्लेखनीय कार्य करती रही है, भविष्य में भी फ़र्टिलाइज़र यूनिट के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहेंगे।