कानपुर ब्रेकिंग। नौबस्ता थाने में तैनात दरोगा अभिनव चौधरी को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार.
नामजद का नाम हटाने के एवज में मांगा था 20 हज़ार.
युवक की शिकायत पर एंटी करेप्शन टीम सक्रिय हो गई। नोटों पर फिनोपथलीन पाउडर लगाया गया.
श्री राम चौक पर युवक से घूस लेते एंटी करेप्शन टीम ने दरोगा अभिनव चौधरी को रंगेहाथ पकड़ लिया.
एंटी करेप्शन टीम की रिपोर्ट मिलते ही दरोगा अभिनव चौधरी को कर दिया गया निलंबित.