सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि “महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसको वो मिला…”
अखिलेश यादव ने कहा- “…वह (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) अपने ‘गिद्ध’ बयान के जरिए किसका अपमान कर रहे थे? जो लोग अपने परिवार के लापता सदस्यों की तलाश कर रहे थे?…वह ‘सुआर’ की बात कर रहे हैं। हममें से किसी ने नहीं कहा कि गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता खराब है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा…तो, सरकार किसे ‘सुअर’ कह रही थी? मुझे लगता है, दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई में वे एक-दूसरे को गाली दे रहे हैं। अगर उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड कह रहा है कि पानी साफ है और दिल्ली का प्रदूषण बोर्ड कहता है कि पानी खराब है, तो इसका मतलब है कि ‘लखनऊ’ ‘दिल्ली’ को ‘सुअर’ कह रहा था।”