गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान, यात्रियों से लिया गया फीडबैक
गोरखपुर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) गोरखपुर संदीप कुमार मीणा के निर्देशन में इस अभियान को अंजाम दिया गया।
इस दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया और टिकटिंग एरिया की बारीकी से जांच की गई। अभियान में जीआरपी और आरपीएफ की टीमों के साथ-साथ बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की भी तैनाती की गई थी। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी संदिग्ध व्यक्तियों और सामानों की जांच की।
यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने कहा कि यह अभियान यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए किया गया। अभियान के दौरान सुरक्षा उपकरणों और तैनात बलों ने रेलवे स्टेशन के हर कोने की गहन जांच की।
यात्रियों से मिला सकारात्मक फीडबैक
चेकिंग अभियान के दौरान यात्रियों से उनकी यात्रा संबंधी अनुभव और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक भी लिया गया। यात्रियों ने सुरक्षा प्रबंधों की सराहना की और इस तरह के अभियानों को नियमित रूप से आयोजित करने का सुझाव दिया।
चेकिंग के दौरान एसपी जीआरपी संदीप कुमार मीणा के साथ इंस्पेक्टर जीआरपी विजय प्रताप सिंह वी रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी दशरथ मौजूद रहे।