संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवां ।
सरकार ने किसानों के धान खरीद के लिए जगह जगह क्रय केंद्र खोल रखा है, और जिम्मेदारों को निर्देश दिए है कि, समय समय क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर जो भी कमियां दिखाई दे उसे समय रहते ठीक करा ले । बुधवार को आरएमओ केशरीकांत सिंह ने क्रय केंद्र पाली प्रथम का निरीक्षण किए । यहां दो किसान जय प्रकाश पांडेय 20 कुंतल, डा सिंधु मिश्र 83 कुंतल धान बेचने के लिए आए थे । उन्होंने किसानों से केंद्र पर हो रही समस्या के बारे में जानकारी ली तो किसानों ने बताया कि, धान खरीद में कोई समस्या नहीं है । इस दौरा आरएमओ ने क्रय केंद्र पर मौजूद किसानों को फूलमाला पहना कर उनका स्वागत किया । इसके अलावा आरएमओ ने सहजनवां स्थित क्रय केंद्र प्रथम और द्वितीय का भी निरीक्षण किए यहां 6 किसानों से 150 कुंतल धान की खरीद की गई थी । उन्होंने ने जिम्मेदारों को निर्देश दिए कि जिन किसानों का सत्यापन हो चुका है । उनकी खरीद तत्काल की जाए । अंगूठा लगा कर उनके खाते में समय से धन मुहैया कराया जाय ।
इस दौरान डिप्टी आरएमओ अरविंदर दुबे, विपणन निरीक्षक पवन पाल सिंह, विपणन निरीक्षक निधि यादव सहित अनेक किसान मौजूद थे ।