महिला बीडीसी ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा को लिखा पत्र,
संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
गीडा द्वारा ग्राम सभा बड़गहन में भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है । जिससे हो रहे निर्माण पर दलित बस्ती में आने जाने का रास्ता बंद हो गया है, जिसके बिरोध में मंगलवार को दर्जनों लोगो ने प्रदर्शन कर विरोध जताया ।
विकासखंड पीपरौली की वार्ड नं० 43 की क्षेत्र पँचायत सदस्य अनिता गौतम ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा को पत्र लिखकर समस्या का समाधान कराने की मांग की गई है ।
दिए गए पत्र में वार्ड सदस्य ने बताया कि कार्यपालक अधिकारी द्वारा एक–दो सप्ताह में रास्ता बनाने की बात कही गयी थी, लेकिन अभी तक रास्ता नही बना, जहा 8 हजार की आबादी है और नक्शे में रास्ता है और उसे बन्द कर दिया जाय तो दलित बस्ती के लोग कैसे निकलेंगे ।
प्रदर्शन करने वालो में शिवनरायन दुबे, रविकान्त उर्फ लालू, दशरथ, सिट्टू, सर्वेश, राहुल, दुर्गेश, अनिल, झिनू उर्फ गुड्डू, अमनदीप, रामदयाल, चन्दन, मिथुन, ज्ञानेन्द्र कुमार,आकाश,अरुन
प्रभावती, चंद्रावती, उर्मिला, बबिता, रीना व किस्मती सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।