ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज /गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) उपनगर के सरयू नगर स्थित कान्हा गौ आश्रय केंद्र पर गायों की विधि विधान से पूजा अर्चन कर गायों को गुड़ चना खिलाया गया।
शनिवार को गोपाष्टमी के अवसर पर चेयरमैन प्रीति उमर की अनुपस्थिति में कान्हा गौ आश्रय केंद्र पर पहुंचे उनके परिवार के सदस्य व बजरंज दल के पूर्व नगर संयोजक सुरेश उमर ने गायों की पूजा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र पर लगभग सत्तर गायों की सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज के दिन की धार्मिक मान्यता है कि इस दिन उपासना करने से जातक को गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। इस दौरान उन्होंने गौ माता की आरती उतारी। इस अवसर पर पशु चिकित्सक डा० विवेक कुमार, पंकज पांडेय, कृष्णा गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, अमलेश कुमार, विजयनाथ, हरकनाथ सहित अन्य लोग मौजूद रहें।