सहजनवां में ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता संपन्न,
होनहार खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विजेता को किया गया सम्मानित ।
संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवां ।
सहजनवां में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा सहजनवां ब्लॉक में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत रविवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिता का आयोजन मुरारी इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ मुख्य अतिथि सेकेंड ऑफिसर एनसीसी सूर्य प्रताप सिंह, और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी देवेश कुमार ने किया ।
खेल भावना से बच्चों को प्रोत्साहन ।
मुख्य अतिथि सूर्य प्रताप सिंह ने बच्चों को पूरे जोश और लगन से खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया, और कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि यह देश की प्रगति में योगदान देने का माध्यम भी बन सकते हैं ।
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में विजेता सहजनवा पलटन व उपविजेता एस. आर. क्लब रहा, बालिक वर्ग में विजेता रेशमा रावत रहा तथा उपविजेता मुरारी इंटर कालेज रहा । वही बालीबॉल सीनियर बालक वर्ग में विजेता गनौरी रहा तथा उपविजेता चकिया रहा । इस मौके पर मुख्य अतिथि और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । अब सभी विजेता खिलाड़ी जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे ।
इस अवसर पर सेवानिवृत्ति क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रंजीत शाही, पीआरडी टीम से अजय पुष्कर, विजय, प्रमोद, दुर्गा प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या खिलाड़ी और दर्शक मौजूद थे ।