कुईं बाजार (गोरखपुर)।
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ठाटी गांव में शनिवार को एक 20 वर्षीय युवती का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची सिकरीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका प्रियंका गुप्ता अपने पिता खेदन गुप्ता और 15 वर्षीय भाई विकास गुप्ता के साथ रहती थी। परिवार का भरण-पोषण करने के लिए खेदन गुप्ता गांव-गांव ठेले पर चाट-फुल्की बेचते हैं। करीब 9 माह पहले प्रियंका की मां कबूतरा देवी का निधन हो गया था, जिसके बाद से वह अवसाद में थी।
घटना के दिन, खेदन गुप्ता दोपहर 3 बजे अपने ठेले के साथ काम पर चले गए थे और प्रियंका का भाई गांव में खेलने गया था। इसी बीच, एक ग्रामीण ने घर के जंगले से प्रियंका को फंदे से लटकते हुए देखा और इसकी सूचना उसके पिता को दी। मौके पर पहुंचे पिता ने ग्रामीणों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा, जहां प्रियंका का शव साड़ी के सहारे लटका मिला।
इस मामले में एसएचओ सिकरीगंज कमलेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।
यह घटना ग्रामीणों के बीच शोक और सवाल छोड़ गई है। परिवार पर पहले से ही एक सदस्य के न रहने का दुख था और अब यह घटना उनके लिए और बड़ा आघात बन गई है।