सुल्तानपुर। जिले में संवैधानिक अधिकार यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने एक विवादित बयान देकर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।
चांदा के मदारडीह में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संजय निषाद ने कहा, “हम यहां ऐसे नहीं पहुंचे हैं। सात दरोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर, उन्हें गड्ढे में फेंकवा कर तब मैं यहां पहुंचा हूं।”
उनके इस बयान पर सभा में मौजूद समर्थकों ने जोरदार तालियां बजाईं। हालाँकि, इस बयान ने विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का मौका दे दिया है। इसे लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी तेज हो गई ।