ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज /गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) सरयू अमृत महोत्सव 2024 के तहत तहसील स्तरीय सम्भाषण प्रतियोगिता बुधवार को दिन में 12 बजे से वीएसएवी डिग्री कालेज गोला में होगी।
सम्भाषण प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक दुर्गेश मिश्र ने बताया कि यह प्रतियोगिता 25 नवम्बर को होना था लेकिन विश्वविद्यालय परीक्षा के चलते अब 13 नवंबर को आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता सन् 1957 से 1962 तक चिल्लूपार की विधायक रहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कैलाशवती देवी की स्मृति में स्नातक की छात्राओ के बीच करायी जायेगी। इस संभाषण प्रतियोगिता का विषय ‘’हाँ मैं बेटी हूँ तो क्या हुआ, सब कुछ कर सकती हूँ’’ होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को आरओ वाटर फ़िल्टर, द्वितीय विजेता को सिलाई मशीन और तृतीय विजेता को मिक्सर तथा प्रमाण पत्र देकर 21 दिसंबर को सरयू अमृत महोत्संव के मंच से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान सर्व श्रेष्ठ विजेता छात्राओ का मंचीय संभाषण भी होगा।