रिपोर्ट: अरविंद कुमार
सोनौली। सोनौली थाना क्षेत्र के परसा सोमाली गांव में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। जहां विवाहिता को ससुरालवालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर घर ले जाने से इनकार कर दिया। पीड़िता के पिता ओमप्रकाश सहानी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता के पिता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र लिखा हैं पुत्री का विवाह 28 अप्रैल 2016 को संदीप निवासी सीकरी चौराहा थाना मोहाना जिला सिद्धार्थनगर से हुआ था। शादी में 80,000 रुपये नकद एक भैंस व एक साइकिल और अन्य सामान दिया गया था। बावजूद इसके ससुरालवालों ने 60,000 रुपये की अतिरिक्त मांग की जिसे किसी तरह पूरा किया गया।
इसके बाद भी वर पक्ष का लालच खत्म नहीं हुआ और उन्होंने दो लाख रुपये व एक कार मांगना शुरू कर दिया। जब यह राशि देने में असमर्थता जताई गई तो ससुरालवालों ने विवाहिता की विदाई से इनकार कर दिया।