जिला अस्पताल आईसीयू में चल रहा इलाज,
पीपीगंज।थानाक्षेत्र में मंगलवार को तड़के सड़क पर लावारिस नवजात मिलने की सूचना पर पहुची पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुचाया जिसके बाद चाइल्ड केयर यूनिट के सुपुर्द कर दिया।नवजात को यू सुनसान सड़क पर तड़के लावारिश की तरह छोड़ने वाली माँ और उसके परिजनों की तलाश में जुट गई।
बता दे कि मंगलवार की भोर में पीपीगंज जसवल मार्ग के कानापार के समीप पटरी पर एक नवजात बच्ची पड़ी थी इसी दौरान एक ग्रामीण ने पिआरवी के माध्यम से इसकी सूचना थाने के हल्का दरोगा अजित यादव को दी।मौके पर पहुचे दरोगा ने सड़क के किनारे पड़ी नवजात के जिंदा होने के बाद उसे महिला कांस्टेबल नीमा यादव के साथ जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने नवजात को भर्ती करके उसकी हालत सुधारने में जुट गई।साथ ही नवजात को पुलिस ने चाइल्ड केयर की निधि त्रिपाठी को सौप दिया।
इस तरह मासूम नवजात को किस महिला ने और किन परिस्थितियों में रात के सुनसान सड़क के किनारे लावारिश हालात में फेक दिया और इस कड़ाके की ठंड के बावजूद नवजात जिंदा रही इस बात को लेकर आसपास के लोगो मे चर्चाओं का बाजार गर्म है।वही पुलिस भी जन्म देने वाली मा और उसके परिजनों की तलाश में अपने स्तर से जुट गई है।