सयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन कैडेट्स ने शस्त्र प्रशिक्षण और फायरिंग प्रशिक्षण सीखा ।
गोरखपुर ।
कमांडिंग ऑफिसर ले० कर्नल रमन तिवारी के नेतृत्व में 21 अक्टूबर से चल रहे दस दिवसीय सयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-167 सैनिक स्कूल फर्टिलाइजर कॉलोनी, गोरखपुर में एनसीसी कैडेटो को दूसरे दिन फायरिंग व शस्त्र प्रशिक्षण दिया गया । वहीं साथ में एनसीसी में यूपी के सभी इकाइयों से चयनित कुछ चुनिंदा कैडेट्स के इंटर ग्रुप बास्केट बाल टूर्नामेंट का कोर्डनेटिंग कांफ्रेंस भी संपन्न हुआ
इस दौरान शिविर में कैडेट्स ने .22 रायफल को खोलना, जोड़ना तथा सही पोजिशन में फायरिंग करने का तरीका सीखा । वहीं शस्त्र प्रशिक्षण और फायरिंग प्रशिक्षण के बाद एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर्स द्वारा सभी कैडेट्स को एनसीसी विषय से संबंधित सामान्य जानकारी पर अलग अलग लेक्चर पोस्टों पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया । जो कैप्टन डी. एन. मौर्य, कैप्टन दीपक शाही, सेकेंड ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह, थर्ड ऑफिसर नृपेंद्र प्रताप मौर्य द्वारा संपादित किया गया ।
इस अवसर पर लेफ्टीनेंट वंदिता त्रिपाठी, निहारिका यादव, सीटीओ गुरमीत कौर, सूबेदार मेजर पवन कुमार, सूबेदार कंवराज भाटी और पी० आई० स्टाफ मौजूद रहे ।
संवाददाता– सूर्य प्रताप सिंह
https://youtube.com/@nt_news?si=t5PBb4Ydhl-ZJ3FC
https://nishpakshtoday.in/police-line-mai-manaya-gaya-police/ NTnews