प्रौद्योगिकी के विकास से किसानों की उपज का विकास सम्भव हुआ है – प्रो आर.पी. ओझा,
किसान दिवस के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र वीरबहादुर सिंह नक्षत्रशाला गोरखपुर के द्वारा आज 23 दिसम्बर 2024 को नेहरू इण्टर कालेज अमहिया में वृहद्ध विज्ञान जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथी प्रो.आर.पी. ओझा पूर्व विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान विभाग गोरखपुर विश्वविद्यालय में ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विज्ञान की जनचेतना और प्रौद्योगिकी के विषय में आमजनमानस को जोड़ना ही किसान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की सार्थकता होगी क्योंकि प्रौद्योगिकी के विकास से ही किसानों की उन्नति सम्भव हुई है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा० गिरिजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि विज्ञान जागरुकता कार्यक्रम जैसे आयोजन होने से प्रतिभाओ की खोज एवं मानसिक सोच में परिवर्तन से सामाजिक विकास सम्भव हुआ।
केन्द्र के वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पाण्डेय ने कहा कि विज्ञान को गाँव तक पहुंचाने के लिए हमें ग्रामीण विज्ञान क्लब का गठन करना होगा जिसमें छात्र-छात्राएँ, अन्य पुरुष एवं महिलाएँ भी शामिल हो। उक्त अवसर पर लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा विभिन्न गतिविधियों की प्रतियोगिताओं में वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता में प्रथमस्थान श्रुति विश्वकर्मा कक्षा 10th, द्वितीय स्थान ,ज्योति मद्देशिया तृतीय स्थान खुशी व प्रिया कन्नौजिया नेहा व बृजकिशोरी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही साथ विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सिनियर वर्ग में निखिल विश्वकर्मा प्रथम ,करीना द्वितीय, पंकज पासवान तृतीय एवं कृतिका जायसवाल व प्रिया चौहान को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं पर जुनियर वर्ग के अंशिका निषाद को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के अध्यापक यह गण
जितेन्द्र सिंह, श्री रामानन्द उपाध्याय, शरदेन्द्र राय, प्रियेश श्रीषम प्रसाद, जयप्रकाश, निलय जय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।