संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश गोरखपुर के तत्वाधान में आयोजित सहजनवा तहसील के अंतर्गत श्रीमती रेशमा रावत कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज, भीटी रावत, गोरखपुर में मुख्य अतिथि भान प्रताप सिंह नायब तहसीलदार सहजनवा के द्वारा उद्घाटन सत्र प्रारंभ हुआ । इस कार्यक्रम में मुरारी इंटरमीडिएट कॉलेज, सहजनवा, गोरखपुर, के प्रधानाचार्य मेजर साकेत जी, भोलाराम मस्करा इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज सिंह, बाबा अमृत दास इंटर कॉलेज, जोगिया पाली, सहजनवा गोरखपुर के प्रधानाचार्य विनय सिंह तथा स्काउट ट्रेनर लीडर ओम प्रकाश उपाध्याय एवं रैली संचालक किरन देवी के साथ विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड प्रभारी मोहम्मद नूर आलम, सुधीर कुमार, गणेश्वर त्रिपाठी, राजकुमार सिंह, देवेन्द्र गौंड, तथा रेशमा रावत कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्वनी प्रताप सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित किया ।