गोरखपुर :रेलवे पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पिछले 1 महीने से स्क्रैप की हो रही चोरी में 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,डेढ़ ट्राली माल बरामद,
पकड़े गए ज्यादातर अभियुक्त युवा है जो बाइक की किस्त और अपने शौक पूरा करने के लिए करते थे यह काम,
गोरखपुर में रेलवे पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पिछले 1 माह से ज्यादा समय से हो रही स्क्रैप और फिक्स प्लेट की चोरी में लिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर हजारों रुपए का स्क्रैप बरामद किया है। अभियुक्तों को शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
रेलवे पुलिस पिछले 1 महीने से ज्यादा समय से हो रहे स्क्रैप और फिक्स प्लेट की चोरी को लेकर परेशान थी। लगातार रेलवे का कीमती सामान चोरी हो रहा था और आरपीएफ को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही थी। लेकिन गुरुवार की रात आरपीएफ की टीम ने छापेमारी करते हुए कुल 6 अभियुक्तों को मौके से और दो को वांछित मांनते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में 4 बिहार के चंपारण जिले के निवासी हैं। जो गोरखपुर के विभिन्न क्षेत्रों में रहकर छोटा-मोटा काम करते हैं। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी का कहना है। कि इनका सरगना संदीप गुप्ता नामक एक कबाड़ी है जो चोरी के माल को खरीदना था। पकड़े गए ज्यादातर अभियुक्त 18 से 20 साल की उम्र के हैं।
प्रभारी का कहना है कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि सभी बाइक की किश्त और अपने शौक पूरा करने के लिए यह काम करते हैं। इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के भी तलाश है। शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष इन सभी को पेश किया जाएगा। उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरपीएफ के इस ऑपरेशन सफलता को इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद और बृजेश प्रजापति सीआईबी के नेतृत्व में उप निरीक्षक पप्पू यादव, प्रियंका सिंह, हेड कांस्टेबल हरे राम गुप्ता, कांस्टेबल हरि गोपाल एवं निर्भय सिंह सहित 14 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है।