खजनी, गोरखपुर।
खजनी तहसील के अंतर्गत मानसरोवर तालाब घाट किनारे छठ महापर्व पर उमड़ने वाली भारी भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम कुंवर सचिन सिंह एवं तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी,व सीओ उदय प्रताप सिंह,नायब तहसीलदार हरीश यादव ने स्थलीय अकटहवा बाबा स्थान,जमूरा नाला, उनवल नीलकंठ महादेव मंदिर, झारखंडी महादेव मंदिर,सरया तिवारी, तहसील खजनी में छठ के घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि जिन घाटों पर कमर से अधिक पानी गहरा हो, वहां रस्सी का बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को रोका जाए। जबकि सीओ ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल व स्पेशल फोर्स व एनडीआरएफ की एक टुकड़ी को लगाया गया है।