संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवां ।
सहजनवा थाना क्षेत्र के लोहसडा निवासी एक व्यक्ति को जालसाज ने शराब पिलाकर उसके 37 डिसमिल भूमि का बैनामा कराने के बाद धन का भुगतान नहीं किया । पीड़िता ने आरोपी पूर्व प्रधान और इसके लड़के के खिलाफ थाने में शिकायत कर कारवाई करने की मांग किया है ।
मिली जानकारी से सहजनवा थाना क्षेत्र के लोहसडा निवासी अंशमाला पत्नी रामसागर देवर रणजीत यादव लोहसडा के पूर्व प्रधान के घर पर करीब छः माह से रह रहा था । पूर्व प्रधान और उसके लड़के ने उन्हें शराब पिला कर उनसे 37 डिसमिल भूमि बैनामा करा लिया और धन का भुगतान नहीं किया । जिससे देवर की हालत खराब हो गई है और उनके मुंह से झांग निकल रहा । आशंका है कि उनके साथ जहरखोरी की गई है । जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, और उनके जान का खतरा बना हुआ है । पीड़िता ने पूर्व प्रधान और उसके बेट के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
इस संदर्भ एसओ विशाल उपाध्याय ने कहा कि शिकायत मिली है । जांच कराकर कारवाई की जायेगी ।