संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
एम्स थाना क्षेत्र के सिंहासनपुर निवासिनी शिक्षिका संतोषी पांडेय जो हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गाव के परिषदीय विद्यालय में कार्यरत है वह बीते 21 नवम्बर को अपनी महिला शिक्षक साथियों के साथ स्कूल से पढ़ा कर लौट रही थी कि रास्ते में कुरसा गाव के पास एक मालवाहक गाडी ने शिक्षका के चार पहिया वाहन में ठोकर मार दिया । जिससे गाडी क्षतिग्रस्त हो गयी और पलटने से बाल बाल बची । जब शिक्षिका संतोषी पांडेय ने मालवाहक गाडी के चालक से ठोकर मारने के बारे में पूछा तो अज्ञात चालक बत्तमीजी पर उतर गया और शिक्षिका को धमकी दिया कि हम लोकल के है, तुम लोग इस रास्ते पर चल नही पाओगे । जिसके बाद डरी शिक्षिका ने हरपुर बुदहट थाने पहुंचकर पुलिस के जनसुनवाई पर आरोपी चालक के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।