भोजपुरी फिल्म जगत में कई सुपरहिट फिल्मों का कुशल निर्देशन कर चुके फिल्म डायरेक्टर दिलीप कुँवर जॉन एक के बाद एक लगातार भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी कड़ी में वे भोजपुरी फिल्म दो भोजपुरी फिल्म ‘राधिका’ और ‘अर्धांगिनी 2’ की शूटिंग कंप्लीट करने के बाद बैक टू बैक 6 फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में करने वाले हैं। फिलहाल भोजपुरी फ़िल्म ‘राधिका’ की शूटिंग पूरी करने के तुरंत बाद ही भोजपुरी फिल्म ‘अर्धांगिनी 2’ की शूटिंग जोर शोर से उत्तर प्रदेश के जिला खलीलाबाद में कर रहे हैं। बतौर निर्देश दिलीप कुँवर जॉन की आने वाली भोजपुरी फिल्में ‘सजना से दिल लागल’, ‘हम हईं तोहार दुलहा’ हैं।
गौरतलब है कि जाने माने फ़िल्म निर्देशक दिलीप कुँवर जॉन के निर्देशन में पीआरएस फ़िल्म प्रोडक्शन बैनर के तले बन रही की सूरज सम्राट, शुभी शर्मा, देवेन्द्र कुमार स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘राधिका’ की शूटिंग कंप्लीट हो गई है। इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला खलीलाबाद के कई रमणीय स्थलों पर की गई है। इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद ही दूसरी भोजपुरी फिल्म ‘अर्धांगिनी 2’ की शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में सूरज सम्राट, देवेन्द्र कुमार और तनु श्री हैं। फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला खलीलाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में की जोर शोर से जा रही है। दोनों फ़िल्म के निर्माता डॉ. देवेन्द्र कुमार, नीलू गौतम हैं, जो बिग लेबल पर संपूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। दोनों फिल्मों के निर्देशक दिलीप कुँवर जॉन हैं, जो बहुत ही उम्दा फिल्म का निर्देशन करते हैं। दोनों फ़िल्म के लेखक रामचन्द्र सिंह हैं, जिन्होंने बहुत ही अलग पारिवारिक फिल्म का लेखन किया है। डीओपी प्रमोद पांडेय, आर्ट डायरेक्टर डीएन मौर्या हैं। फ़िल्म के ईपी शाहिद आलम (जावेद), प्रोडक्शन कंट्रोलर मुन्ना यादव, प्रोडक्शन मैनेजर मुन्ना माईकल, रुद्र हैं। हेयर ड्रेसर गुनगुन, कॉस्ट्यूम मोनू, एसोसिएट डायरेक्टर संजय महतो, रजनिश कुमार ,राजन कुमार शाह , असिस्टेंट डायरेक्टर नवनीत गुप्ता हैं।
बता दें कि फ़िल्म ‘राधिका’ के मुख्य कलाकार सूरज सम्राट, शुभी शर्मा, देवेन्द्र कुमार, माया यादव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, संजय महतो, खुशबू यादव, केशव सिपाही,अनुज लाल, मन्नू मलिक, मुकेश कुमार, सोनी सिंह, विद्या, अनामिका, राजमती, सुनीता मौर्या, संदीप शर्मा इत्यादि हैं। वहीं फिल्म ‘अर्धांगिनी 2’ सूरज सम्राट, तनु श्री, देवेन्द्र कुमार, माही खान,शाहिल शेख , जे नीलम, जय प्रकाश, इन्द्रसेन यादव, संजय महतो, खुशबू यादव, अनीता ओझा, केशव सिपाही, दिव्या, कौशल शर्मा, मुन्ना सिंह व अमित आदि हैं।