संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
अब बिना गैस कनेक्शन के ही रसोई गैस सिलिंडर प्राप्त करने में कोई असुविधा नहीं होगी । नए नियम के अनुसार कोटे की दुकानों से छोटे सिलिंडर (5 किलो) की बिक्री होगी । बुधवार को हरपुर बुदहट क्षेत्र के कटसहरा, सिरुवापार, मझौरा, बैदौली, सुरसी गाव सहित 10 कोटे की दुकानों पर इंडेन गैस सर्विस कटसहरा से पांच-पांच छोटू सिलेंडर पहुँचाये गए है । जल्द ही इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी ।
कटसहरा स्थित कोटे की दुकान पर छोटू सिलेंडर का उद्घाटन करते हुए इंडेन गैस के क्षेत्रीय फील्ड अफसर प्रदीप यादव ने बताया कि कोई भी व्यक्ति सिक्योरिटी मनी जमा करके सिलिंडर प्राप्त कर सकेगा और आवश्यकता पूरी हो जाने के बाद सिलिंडर जमा कर सिक्योरिटी मनी वापस प्राप्त कर सकता है । कोटे की दुकानों से भरे हुए छोटे सिलिंडर प्राप्त होने पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सुविधा प्राप्त होगी । वहीं किसी तीर्थ क्षेत्र या अन्य स्थान पर कुछ समय के लिए ही जाने वाले लोगों के लिए सिलिंडर प्राप्त करके भोजन बनाना आसान हो जाएगा । जब वापस जाएंगे तो कोटे की दुकान में ही सिलेंडर जमा हो जाएगा, क्योंकि सुरक्षा कारणों से सिलिंडर के साथ परिवहन करना उचित नहीं है ।
इस अवसर पर इण्डेन गैस सर्विस के प्रोपोराइटर वीरेंद्र उर्फ डिंकु गुप्ता, कटसहरा कोटेदार जमालुद्दीन, अजय मोर्या, बबलू यादव, सौरभ यादव, पप्पू, विनय यादव, राजू यादव आदि लोग मौजूद रहे ।