पीपीगंज/गोरखपुर। स्थानीय बापू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 फरवरी 2025 मंगलवार को हुआ ।प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए पीपीगंज के चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने कहा कि खेल से बच्चो के विकास में भी काफी मदत मिलती है।खेल खेलने से शरीर में फुर्ती बनी रहती हैं साथ ही खेल से हम स्वस्थ ज़िदगी जी सकते हैं।यह महाविद्यालय विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास में योगदान दे रहा है। महाविद्यालय के प्रबंधक जनाब कमाल जावेद ने कहा कि इंसान की ज़िंदगी में खेल काफी ज़रूरी होता है। खेल इंसान के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए जितना ज़रूरी हैं उतना ही मनोरंजन का अच्छा तरीका भी है।
प्राचार्य प्रो मंजु मिश्रा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है साथ ही उनका सर्वांगीण विकास भी होता है । मंच संचालन डॉ रवि शंकर पाण्डेय ने किया व क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ राकेश प्रताप सिंह ने धन्यवाद दिया।
100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान रोशन सहानी ,द्वितीय स्थान संजीव,तृतीय स्थान लोरिक ने प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ महिला वर्ग में प्रथम स्थान रीमा यादव ,द्वितीय स्थान अंजना सिंह, तृतीय स्थान ज्योति ने प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में पुरुष संवर्ग में ने प्रथम स्थान रोशन सहानी,द्वितीय स्थान समरजीत एवं तृतीय स्थान अभिषेक ने प्राप्त किया।200 मीटर दौड़ महिला संवर्ग में ज्योति ने प्रथम ,रीमा यादव ने द्वितीय, शिखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ।400 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में रोशन सहानीने प्रथम स्थान प्राप्त किया, लोरिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया , संजीव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया , 400 मीटर महिला वर्ग में प्रथम स्थान रीमा यादव , अंजना सिंह ने द्वितीय स्थान एवं ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।भाला फेंक में अमित कुमार ने प्रथम जितेंद्र ने द्वितीय , आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट में प्रथम स्थान अमित कुमार , द्वितीय स्थान आकाश एवं तृतीय स्थान विश्वजीत ने प्राप्त किया।लंबी कूद पुरूष संवर्ग में प्रथम स्थान अमित कुमार ने द्वितीय स्थान रोशन,संजीव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद महिला संवर्ग में शिखा सिंह ने प्रथम, रीमा यादव ने द्वितीय ,अंजना सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।ओवरआल पुरुष वर्ग में रोशन एवं महिला वर्ग रीमा यादव विजेता रही।
इस अवसर पर सभाषद वार्ड नं4 राघवेंद्र सिंह मंटू, वार्ड नं 9 बृजेश कुमार,महाविद्यालय के शिक्षक प्रो नित्यानंद ,डॉ रवि शंकर पाण्डेय , डॉ अमित कुमार तिवारी, डॉ संजीत कुमार सिंह ,डॉ देव नारायण पांडेय ,डॉ भानु प्रताप गुप्ता , डॉ अतुल कुमार शुक्ला , अनुराग राय,नितिन कुमार लाल,डॉ सुनील कुमार प्रसाद, डॉ प्रमोद कुमार ,डॉ करुणेंद्र सिंह , डॉ रूपम शर्मा, डॉ दीपमाला यादव, डॉ अनंत प्रकाश पाण्डेय ,डॉ विशाल रंजन त्रिपाठी , संदीप जायसवाल, डॉ रंजू यादव, प्रेमलता यादव, रेखा, साक्षी शाही व महाविद्यालय के कर्मचारी गण छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।