ओबीसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद द्वारा पुलिस के नौजवानों के खिलाफ दिए गए अभद्र और आपत्तिजनक बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है।
यदुवंशी ने कहा कि पुलिस बल देश और समाज की सुरक्षा के लिए दिन-रात मेहनत करता है। उनके प्रति इस प्रकार की अपमानजनक भाषा का प्रयोग न केवल निंदनीय है, बल्कि पूरे पुलिस महकमे का मनोबल गिराने वाला भी है। ऐसे बयान देने वाले व्यक्ति को मंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
ओबीसी पार्टी निम्नलिखित मांग करती है:
1. डॉ. संजय कुमार निषाद को अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
2. उत्तर प्रदेश सरकार को उन्हें तत्काल बर्खास्त कर उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।
3. भारत सरकार को भी इस मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा पुलिस बल के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग न हो।
ओबीसी पार्टी देश के सभी पुलिस जवानों के सम्मान और अधिकारों के साथ मजबूती से खड़ी है और हर उस व्यक्ति का विरोध करेगी जो हमारे रक्षक जवानों का अपमान करेगा।
News courtesy : काली शंकर यदुवंशी, राष्ट्रीय अध्यक्ष- ओबीसी पार्टी