सरयू नदी के कटान से बगहा गड़ेरी टोला का एक और मकान नदी में हुआ विलीन
देर रात्रि अमरनाथ साहनी की भी मकान नदी ने हुई समाहित
बड़हलगंज/गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे)

जनपद के दक्षिणांचल में विकास खण्ड बड़हलगंज में सरयू नदी के विकराल रूपी कटान से बगहा गड़ेरी टोला पर संकट बढ़ता ही जा रहा हैं ।.
प्रतिदिन एक- एक करके मकान व झोपड़ी नदी के धारा में समाहित होती जा रही हैं ।
शनिवार देर रात्रि अमरनाथ साहनी की चार कमरे की छत लगी मकान नदी में कट गयी ।
जैसे ही मकान नदी के धारा में गिरी इतनी तेज आवाज हुई कि सभी लोग इधर उधर भागने लगे जैसे भूकम्प आया हो ।
कटान पीड़ित अमरनाथ साहनी सूरज पाल सौदागर सिंह सोनू निषाद का कहना है कि नदी के कटान में दरार इतनी तेज आवाज से गिर रही हैं कि डर लग रहा हैं सभी लोग उजाड़ना छोड़कर भाग रहे है ।
कटान पीड़ितों का दर्द सुनने नही पहुँच रहा कोई प्रतिनिधि या अधिकारी
कटान पीड़ित तेतरी देवी राम सृंगार रविंद साहनी होशिला देवी का कहना है कि हम लोग इतनी परेशानी में है घर कट गया सामान लेकर इधर उधर भटक रहे कोई सड़क के किनारे तो कोई खेत मे झोपड़ी डाल रहा हैं ।
हम लोगो की पीड़ा कोई भी सुनने वाला
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी