ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज/गोरखपुर(निष्पक्ष टुडे): बड़हलगंज कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के कल्यानपुर निवासी संदीप डोम को चोरी के जेवर व 10200 रुपए नगदी के साथ साथ गिरफ्तार किया ।
कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि 22 मई को जैतपुर देवार की महिला रीता देवी कस्बे में बाजार करने आयी थी इस बीच पटना चौराहे पर आरोपी संदीप ने उनके पर्स से आभूषण चुरा लिया। जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वही 17 मई को बांसगांव थाना क्षेत्र मे इसने लूट किया था। दोहरीघाट थाना में भी 2020 में 379/411 के तहत इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम मे एसआई अभिनव पटेल, विनय पांडेय, का0 हरिओम, उपेन्द्र कुशवाह, रमेश शामिल रहे।
Like this:
Like Loading...