ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज/ गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे):ब्लाक क्षेत्र के कछारांचल स्थित गुरूकुल महाविद्यालय व बाबू अनिरुद्ध शाही गुरूकुल इंटरमिडिएट कालेज ददरी में संस्थापक बाबू अनिरुद्ध शाही के दुसरी पूर्ण तिथि के अवसर पर चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता के दुसरे दिन गुरूकुल संस्थान के बच्चों ने बोरा जंप,जीलेबी दौड़, रंगोली और कबड्डी प्रतियोगिता का सेमीफाइनल खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। कालेज प्रशासन ने विजेताओं को सम्मानित किया।
गुरूकुल संस्थान के संस्थापक बाबू अनिरुद्ध शाही के स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दुसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ एसके शाही, कालेज के निदेशक डॉ बिपिन शाही, प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव, ओमप्रकाश यादव ने किया। अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजनों से बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है और उनमें छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है। प्रबंधक जय प्रकाश शाही ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस दौरान हुए कार्यक्रम का संचालन एनसीसी शिक्षक रितेश तिवारी ने किया और बच्चों को खेल का महत्व बताया।
इस दौरान बोरा जंप में हुश्ना खातुन प्रथम, जान्हवी द्वितीय,संजीत तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता में गुरुकुल महाविद्यालय की ज्योति, अंजना, प्रियंका,नाजिया, रेशमा प्रथम, बाबू अनिरुद्ध गुरूकुल इंटर कालेज की पायल,सीम्पी,तन्नो,मधु, नंदनी द्वितीय,गुरूकुल द चिल्ड्रेन एकेडमी की प्रियंका, स्वेता, शीतल,श्रीष्टी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक वर्ग में गुरूकुल एनसीसी और बाबू अनिरुद्ध शाही इंटर कालेज के छात्रों के बीच खेला गया जिसमें इंटर कालेज की टीम ने 40अंक से मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया।दूसरा सेमीफाइनल गुरूकुल संस्थान के जुनियर हाइस्कूल और हाइस्कूल के बीच खेला गया जिसमें हाईस्कूल की टीम ने 4अंक से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं गुरूकुल संस्थान की बालिका वर्ग की टीम में इंटर कालेज और एनसीसी की खिलाड़ियों के बीच कबड्डी हुई जिसमें इंटर कालेज की टीम ने 18अंक से मैच जीत ली। द्वितीय सेमीफाइनल महिला वर्ग में एनसीसी और हाईस्कूल की टीम के बीच खेला गया जिसमें हाईस्कूल की टीम ने 1अंक से मैच जीत लिया। बुधवार को बाबू अनिरुद्ध शाही गुरूकुल इंटर कालेज और हाईस्कूल की टीम के बीच फाइनल खेला जाएगा।इस अवसर पर शिक्षिका पुष्प लता सिंह (अम्मा),अरूण त्रिपाठी, प्रमोद तिवारी,मधु भारती, घनश्याम विश्वकर्मा,कमला यादव,मांशी शाही,रिप्सी शाही,सुर्य प्रताप शाही, सत्यम मिश्रा,आदि मौजूद रहे।