संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा
सहजनवा थाना क्षेत्र के गीडा सेक्टर 26 मोड़ के पास टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई । तथा पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मिली जानकारी से पंकज यादव पुत्र बजरंगी यादव 25 वर्ष निवासी हिमचौरा थाना उरूआ अपने दोस्त निधि अग्रहरि 22 वर्ष के साथ गीडा सेक्टर 26 में किसी कार्य से जा रहा था । उसी दौरान मोड पर अनियंत्रित टेलर ने रौंद दिया । जिससे पंकज यादव की मौजूद पर मौत हो गई । जब की दोस्त निधि अग्रहरि गंभीफ रूप से घायल हो गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जबकि घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । घटना के बाद चालक फरार हो गया । पुलिस ने टेलर को अपने कब्जे में ले लिया है ।