ट्रांसफार्मर से टकराये बाइक सवार,एक की दर्दनाक मौत,दूसरा गंभीर,
पीपीगंज-जसवल मार्ग पर आधी रात हुआ हादसा,
संवददाता-सत्य प्रकाश त्रिपाठी
कैम्पियरगंज ब्यूरो।बीती रात करीब बारह बजे पीपीगंज-जसवल मार्ग के सपहिया के समीप हुई मार्ग दुर्घटना में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दूसरे युवक का घायल अवस्था मे इलाज चल रहा है लेकिन हालत नाजुक है।
बता दे कि सोमवार की रात करीब बारह बजे थानाक्षेत्र के बैरघट्टा निवासी स्व0 उमेश साहनी के 22 वर्षीय पुत्र धीरज उर्फ भोलू अपने पट्टीदार परशुराम पुत्र रामबृक्ष के साथ रात करीब बारह बजे एक बाइक से किसी कार्यवश पीपीगंज जा रहा था।इसी दौरान रमवापुर मोड़ पर उसकी बाइक सपहिया तिराहे पर सड़क के बगल में स्थित ट्रांसफार्मर से टकरा गयी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धीरज की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि राहगीरों की सूचना पर पहुची एम्बुलेंस से दोनों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया जहां धीरज को मृत घोशित करते हुए चिकित्सको ने गम्भीर रूप से घायल परशुराम को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।लेकिन हालत बिगड़ने के बाद परशुराम के परिजनों ने उसे शहर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है जिसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
Trending
- मोहर्रम का जुलूस सकुशल संपन्न होने पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम सभी का किया धन्यवाद
- कम्पोजिट शराब की दुकान में लाखों की चोरी
- यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 941 वाहनों का किया चालान
- गैर इरादतन हत्या के मामले अपराधी को 10 वर्ष का कारावास
- महिला सिपाही की शिकायत से मचा हड़कंप, इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
- निर्माता गुरुविंदर सिंह और निर्देशक संजीत कुमार की फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ का ट्रेलर शुजाय म्यूजिक ने किया रिलीज
- असामाजिक तत्व ने बाबा साहब की प्रतिमा की उंगली तोड़ी जनता में आक्रोश
- मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज