गोरखपुर: शाहपुर स्थित यूको बैंक के हेड कैशियर मोहम्मद कलीम के खिलाफ शनिवार को बेलघाट थाने में पांचवां केस दर्ज किया गया है। यह केस शाहपुर की निवासी गुड्डी देवी की तहरीर पर दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 13 नवंबर को उन्होंने बैंक में रुपये जमा करने के लिए कलीम को 85 हजार रुपये दिए थे। इसके बाद कलीम ने उन्हें जमा रसीद भी दी, लेकिन पासबुक प्रिंट करवाने पर पता चला कि रुपये उनके खाते में जमा ही नहीं हुए। बैंक जाकर रसीद की जांच की गई तो वह फर्जी निकली।
गुड्डी देवी ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले मोहम्मद कलीम पर कई अन्य लोगों के खातों से भी पैसे हड़पने का आरोप लगा है। इनमें शाहपुर निवासी अलीमुद्दीन और उनकी पत्नी के खाते से 1.80 लाख, कुरावल निवासी रामाशंकर के खाते से 3.50 लाख, शाहपुर की अफसाना के खाते से तीन लाख और मीरपुर के दयानंद का 3.48 लाख रुपये हड़पने की शिकायत दर्ज कराई गई है।
केस दर्ज होने के बाद से आरोपी हेड कैशियर मोहम्मद कलीम और उनका भाई फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।