संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम सुरैना निवासी भीम यादव पुत्र रामआसरे यादव ने थाना पुलिस को तहरीर देकर उधारी का पैसा मांगने पर मनबढो द्वारा उसे और उसकी पत्नी बच्चे को पीटने के मामले में चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 190, 191(2), 115(2), 352, 351(3) मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
थाना क्षेत्र के ग्राम कटया (सुरैना) निवासी भीम यादव पुत्र राम आसरे यादव ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते शुक्रवार को सुबह 7 बजे के करीब जनार्दन यादव से उधार दिए गए पैसे को मांगने पर राहुल व विशाल पुत्रगण जनार्दन यादव, रामा यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव, संदीप पुत्र हरीलाल यादव अपने कुछ अज्ञात दोस्तों के साथ मिलकर मुझ प्रार्थी भीम यादव, पत्नी अनारी देवी और पुत्र बलवन्त यादव को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडा, सब्बल और चाकू से प्राणघातक हमला बोल दिए । जिससे हम लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने हम लोगो को अस्पताल भिजवाया ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे ने बताया कि पीड़ित भीम यादव की तहरीर पर चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।