संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवां ।
सहजनवा थाना क्षेत्र का डोमहर माफी निवासी एक 20 वर्षीय युवक जरूरी कार्य से सहजनवा आया था । पैदल घर जाते समय सहजनवा स्थित एक ब्यूटी पार्लर के पास एक बाइक सवार ने ठोकर मार दिया । जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था । जिसके बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई । वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मिली जानकारी से सहजनवा थाना क्षेत्र के डोमहर माफी निवासी अरमान पुत्र सुभान 20 वर्ष सोमवार को जरूरी कार्य से सहजनवां आया था । कार्य निपटाने के बाद वह पैदल ही घर के लिए जा रहा था । उसी दौरान अनियंत्रित पल्सर सवार ने उसे ठोकर मार दिया ।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । इलाज के लिए सी एच सी सहजनवां लाया गया । जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । रास्ते में ले जाते समय युवक की मौत हो गई । मृतक युवक दो भाइयों में छोटा था, और बाहर रह कर मजदूरी करता था । पुलिस ने मृतक के भाई सलमान की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।