रूसी समाचार एजेंसी का कहना है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनका परिवार रूस द्वारा शरण दिए जाने के बाद मॉस्को में हैं।
इंटरफैक्स ने अनाम स्रोत के हवाले से कहा: “सीरिया के राष्ट्रपति असद मॉस्को पहुंचे। रूस ने उन्हें मानवीय आधार पर शरण दी है।”