युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में आज दिनांक 19.01.25 को रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग की दो दिवसीय जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. प्रतियोगिता के प्रथम दिवस वॉलीबॉल , कबड्डी , एथलेटिक्स एवं कुश्ती का आयोजन सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में किया गया.
प्रतियोगिताओं का परिणाम कुछ इस प्रकार है –
कबड्डी (बालक)
सीनियर वर्ग: गोरखपुर I बस्ती II
जूनियर वर्ग : बस्ती I गोरखपुर II
सब जूनियर : बस्ती I गोरखपुर II
कबड्डी (बालिका)
सीनियर: महाराजगंज I सिद्धार्थनगर II
जूनियर: गोरखपुर I कुशीनगर II
सब जूनियर: गोरखपुर I महाराजगंज II
वालीबाल(बालक)
सीनियर:
जूनियर:
सब जूनियर:
वालिबाल(बालिका)
सीनियर:सिद्धार्थनगर I महराजगंज II
जूनियर:सिद्धार्थनगर I गोरखपुर II
सब जूनियर: देवरिया I गोरखपुर II
कुश्ती:
सीनियर (बालक)
57Kg : शैलेन्द्र यादव (गोरखपुर)
61 KG: सन्नी (देवरिया)
65 kg : इबरान( गोरखपुर)
70 KG : आदित्य (गोरखपुर)
74 KG: नवनीत ( गोरखपुर)
एथलेटिक्स:(बालक)
100 मीटर
सीनियर : मोo निषार (बस्ती)
जूनियर : उमेश (गोरखपुर)
सब जूनियर : मयंक (श्रावस्ती)
100 मीटर (बालिका)
सीनियर : प्रीतमणि (महाराजगंज)
जूनियर : रीमा ( गोरखपुर)
सब जूनियर:कंचन (बलरामपुर)
सभी विजेता खिलाडियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. प्रतियोगिता के प्रथम दिवस गोरखपुर जोन तीनो मण्डलों गोरखपुर, बस्ती एवं देवीपाटन मण्डल के सभी 11 ज़िलों के 1500 से अधिक खिलाडियों ने प्रतिभाग किया.
कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष विभ्राट चंद्र कौशिक जी रहे. वहीँ कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त विकास आयुक्त गोरखपुर मण्डल श्री गजेंद्र बहादुर सिंह ने किया. इस दौरान उपनिदेशक युवा कल्याण विभाग श्री अजय कुमार त्रिवेदी, जिला युवा कल्याण अधिकारी गोरखपुर अमित कुमार सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी संतकबीरनगर राम प्रताप सिंह,जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष गोरखपुर दिनेश सिंह जी, सचिव वालीबाल संघ वी न मिश्रा एन डी सिंह जी, प्रभात सेवानिवृत क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री रणजीत शाही, बीओ बिप्लब गुप्ता,बीओ देवेश कुमार, दिलीप कुमार, अमित सिंह, विनोद चौधरी, आशीष सिंह, अरुण कुमार सिंह, रूबी तिवारी , ज्योत्सना सिंह व सुनील गुप्ता आदि उपस्थित रहे.कल कार्यक्रम के दूसरे दिन भारोत्तोलन, जुडो, बैडमिंटन एवं फुटबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
सौजन्य : अमित कुमार सिंह,
जिला युवा कल्याण अधिकारी,
गोरखपुर