संवाददाता– एस. पी. सिंह
सहजनवा / गोरखपुर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में पुरानी रंजिश में हुई मारपीट में दो महिलाएं सहित चार लोग घायल हो गए, पुलिस ने दोनों घायल महिलाओं की तहरीर के आधार पर रविवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
पहला मामला हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के रेवडा गांव का है। जहा पुष्पा देवी पत्नी रामअचल यादव ने तहरीर देकर बताया कि पुरानी रंजिश में गाव की ही चार महिलाओ ने उसके दरवाजे पर चढ़कर उसे और उसके लड़के शिवम् और लड़कीं महिमा को बुरी तरह मारपीटकर घायल कर दिया, पुलिस ने इस मामले में रंजू देवी पत्नी सिकन्दर यादव, सुनीता देवी पत्नी धर्मेंद्र यादव, नीतू पुत्री बाबूराम, और माधुरी पत्नी बाबूराम निवासीगण रेवडा पर मारपीट की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है ।
दूसरा मामला थाना क्षेत्र के बकुची गाव का है, जहां संध्या देवी पत्नी हरिलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर गाव के ही सन्नी, रंजीत, पुत्रगण रामनिवास व सीमा देवी पत्नी सन्नी निवासीगण बकुची ने उसे भद्दी भद्दी गालिया देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया, हरपुर बुदहट पुलिस ने मामले में आरोपीयो पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।